आसनसोल में दिवंगत संजीव सिन्हा को पत्रकारों की ओर से दी गयी श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल : दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार रहे दिवंगत संजीव सिन्हा की शोकसभा शिल्पांचल के पत्रकारों की ओर से रवीन्द्र भवन प्रांगण में शनिवार को आयोजित की गयी। यहां मेयर जितेन्द्र तिवारी, कथाकार सृंजय, रक्तदान आन्दोलन के पुरोधा प्रबीर धर, जिला तथ्य व संस्कृति अधिकारी अजीजुल रहमान, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के पूर्व सचिव शंभूनाथ झा. जदयू नेता बिजय सिंह समेत शिल्पांचल के पत्रकारों ने संजीव सिन्हा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अश्रपूरित श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि संजीव सिन्हा से उनका पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अलग संबंध था। उनके निधन से शिल्पांचल के पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। उनके निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। संकट की इस घड़ी में हमसभी की जिम्मेदारी बनती है कि उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़े हो। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि कुछ लोग दिखावे के लिए तो कुछ लोग वास्तव में कुछ करेंगे। कुछ इसे लेकर मार्केटिंग करेंगे, लेकिन हमें वास्तव में उनके परिवार की मदद करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।