भाजपा ने शीतला में जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 21 शीतला इलाके में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के बीच तिरपाल वितरण किया गया। इस दौरान करीब 40 लोगों को तिरपाल दिया गया। इस आयोजन में भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी की सक्रिय भूमिका रही। इस दौरान पूर्व पार्षद शिव प्रसाद बर्मन, नार्थ एक मंडल अध्यक्ष बापी दा, भाजयुमो नार्थ मंडल एक अध्यक्ष चिन्टू शर्मा, अविराज शर्मा, अरिजीत शर्मा, अभिनव गुप्ता, अमन प्रसाद, रॉकी साव, गौतम दास आदि मौजूद थे।

Wow