समाज को गरीबी से आजादी दिलाना ही लक्ष्य : कृष्णा प्रसाद
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : स्वाधीनता दिवस पर आसनसोल के समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने समाज को गरीबी से मुक्त करने के अपने संकल्प को दोहराया। शहर के विभिन्न हिस्सों में वह स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में शामिल हुए. शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंन आसनसोल के धादका रोड मंगल पांडेय सेतु के निकट आमबागान, कल्ला, धादका में अखबार हॉकर यूनियन, बुधा में आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही आरके डंगाल में स्व. रामनारायण यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो क्लब का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से गरीबों को भोजन से लेकर सिर ढंकने के लिए तिरपाल, दिव्यांगों को सहायता उपकरण, गरीब कन्याओं का विवाह, मंदिरों के सैनिटाइजेशन से लेकर क्लब एवं कम्यूनिटी हॉल का निर्माण शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में करा रहे हैं। आज जरूरतमंदों के पास संकट की इस घड़ी में मदद के लिए उनकी टीम घर-घर कृष्णा राशन किट पहुंचा रही है। अब तक कई हजार परिवार तक राशन किट पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज को गरीबी से आजादी दिलाना है। आज आजादी के 73 साल भी समाज में बहुत सारे लोग बुनियादी समस्याओं से परेशान है। आज युवाओं को रोजगार की जरूरत है। भूखे लोगों के लिए भोजन की जरूरत है, सिर ढंकने के लिए घर की जरूरत है। वह गरीबी मिटाने के संकल्प पर अडिग हैं। उन्होंने शिल्पांचल में मेधावी विद्यार्थियों की मदद तथा प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का भी बीड़ा उठाया है।
उन्होंने कहा कि 10 वीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनेवाले जिन विद्यार्थियों को 11 वीं में पुस्तक की जरूरत होगी, उन जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध करायेंगे। खेलकूद को प्रोत्साहन के लिए क्लब एवं जिम को सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, बैडमिंटन या अन्य किसी भी खेल में प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न तरह से मदद कर रहे हैं।