ASANSOLDURGAPURPANDESWAR-ANDALWest Bengalव्यापार जगत

इसीएल के नकराकोंदा पैच की शुरूआत,सीएमडी ने दी बधाई

बंगाल मिरर, ओमी, पांडेश्वर-बंकोला क्षेत्र के कुमारडीह बी नकाराकुन्दा पैच का भूमि पूजन सोमवार को संपन्न हुआ इस अवसर पूजा अर्चना विधि विधान से अनुष्ठान के साथ दीप प्रज्वलित करके भूमि पूजन हुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक आर सी मोहपात्रा ,बंकोला क्षेत्र के अधिकारी डीजीएम बी के सिन्हा ,ए हलधर ,कार्मिक प्रबंधक एसपी राय ,निजी कम्पनी के विश्वजीत घोष ,शंभुनाथ घोष , निंदर सिंह ,समेत अन्य ने दीप प्रज्ववलित करके कार्य का शुभारंभ किया
क्षेत्र के महाप्रबंधक आर सी मोहापात्रा ने बताया की ईसीएल सीएमडी पीएस मिश्रा ने बंकोला एरिया के टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीया उन्होंने कहा यह ओसीपी चालू हो जाने से बंकोला क्षेत्र में खुली खदान की कमी जहा पूरी हो जायेगी वही यह पैच ओसीपी को लंबा समय तक चलने से कोयला उत्पादन बढ़ेगी और बंकोला क्षेत्र अपनी कोयला उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कामयाब होंगा अभी फिलहाल ओबी हटाने का कार्य की शुरुआत हो रही है धीरे-धीरे कार्य अग्रसर होता रहेगान
निविदा के तहत कार्य पाने वाले विश्वजीत घोष शंभू नाथ घोष एवं निंदर सिंह ने बताया की निविदा के तहत यह कार्य मिला है और आज पूजा अर्चना के बाद भूमि पूजन किया गया है और यह प्रॉजेक्ट 13 साल तक चलेगा और निविदा में हमलोग को ईसीएल प्रबंधन ने दिया है और बंगला सावन के अंतिम दिन पूजा करने के बाद मिट्टी काटने का कार्य शुरु हो जायेगा और अगर कोई दिक्कत नही आयी तो हमलोग जल्द से जल्द कुमाडीह बी नाकाराकुन्दा पैच से कोयला उत्पादन भी शुरू कर देंगे मालूम हो की नबोग्राम पँचायत के जोवालभंगा गांव के पास कुमाडीह बी नाकाराकुन्दा पैच का विस्तार होने के समय जोवालभंगा गांव को भी हटाना पड़ सकता है वर्षों पहले यहां पर निजी कम्पनी ने भी खनन कार्य किया था और तब बंकोला क्षेत्र का कोयला उत्पादन अच्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *