ASANSOLDURGAPURPANDESWAR-ANDALWest Bengal

अंडाल में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

bike under dumper after accident at andal

बंगाल मिरर, ओमी,अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के पारस कोल ईस्ट मोड़ के पास 2.45 पर ईसीएल डंपर के साथ मोटरसाइकिल का दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर सवार दो युवक जिसमें एक युवक घटनास्थल पर मारा गया 1 को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से दुर्गापुर महकमा हस्पताल भेज दिया गया जबकि कुछ समय के लिए पारस कोल ईस्ट का रास्ता स्थानीय लोगों द्वारा अवरोध किया गया अंडाल थाना पुलिस एवं सर्किल इंस्पेक्टर दीपज्योति साहा के हस्तक्षेप के बाद रास्ता साफ हुआ मृतक युवक के दाह संस्कार के लिए परिवार को फिलहाल ₹20000 दिया गया
घटना के संबंध में अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष ने बताया कि 2:45 के करीब पारस कोल वेस्ट का उत्पादित कोयला पारस कोल ईस्ट के रास्ते साइडिंग अनलोड होने जा रहा था ठीक मोड़ के समक्ष शीतलपुर कोरा पाड़ा से आ रहे बाइक सवार युवक डंपर के नीचे आ गए जबकि उसी स्थान पर खड़ा वापी कोड़ा नामक युवक बाल-बाल बच गया जिसमें सुधन कोड़ा 27 घटनास्थल पर मारा गया जबकि पीछे सवार चंदन कोड़ा जिसका पैर एवं कमर में अधिक चोट है उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती है फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply