ASANSOLASANSOL-BURNPUR

उर्दू शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उर्दू फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते उर्दू फाउंडेशन के अध्यक्ष सुजात हुसैन एवं अन्य

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में उर्दू  शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मांगों को लेकर आसनसोल उर्दू फाउंडेशन की ओर से विभिन्न अधिकारियं को ज्ञापन सौंपा गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुजात हुसैन ने बताया कि डीआई को ज्ञापन देकर आसनसोल के 9 उर्दू माध्यम प्राइमरी स्कूलों में पांचवी की पढ़ाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है। इसमें रहमानिया एफपी स्कूल, हाजी कदम रसूल एफपी स्कूल, बाबूतालाब काजी नजरूल एफपी स्कूल, एके आजाद एफपी स्कूल, इस्लामिया एफपी स्कूल, मिर्जा गालिब एफपी स्कूल, रब्बानिया एफपी स्कूल तथा तालपोखरिया जीएस एफपी स्कूल शामिल है. उन्होंने जिले के सभी प्राथमिक उर्दू स्कूलों में अगले सत्र से 5 वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही काजी नजरूल विवि के कुलपति को ज्ञापन देकर विश्विद्यालय के उर्दू विभाग के पीजी में फुल टाइम प्रोफेसर की नियुक्ति तथा रिसर्च कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है। वहीं आसनसोल गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर इसी सत्र से उर्दू आनर्स कोर्स शुरू करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए इन मांगों का ज्ञापन दिया गया है। 

Leave a Reply