चौधरी हाउस फायरिंग कांड में एक गिरफ्तार, दो की तलाश


बंगाल मिरर, आसनसोल ः उद्योगपति आरएस चौधरी के निधन के बाद आसनसोल बर्नपुर रोड स्थित चौधरी हाउस में सम्पति बिबाद में हुई फायरिंग मामले में ध्रुब डांगल से सुरक्षा कर्मी अबोध किशोर पाण्डे को साउथ थाना ने गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेजा। जहां ज़मानत रद्द कर उसे जेल गया। स्व. आरएस चौधरी की रिश्तेदार भावना उप्पल ने प्राथमिकी दर्ज़ करायी है, पुलिस को और दो लोगों की पुलिस की तलाश है। उद्योगपति व समाजसेवी रहे आरएस चौधरी के 13 अगस्त को निधन के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से पहले उनकी संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया था। संपत्ति विवाद को केन्द्र कर बीते 16 अगस्त रविवार की शाम चौधरी हाउस में फायरिंग की गयी थी। इस फायरिंग से बर्नपुर रोड इलाका थर्रा गया। खबर पाकर पुलिस एवं चौधरी परिवार के शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंची थी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी । उल्लेखनीय है कि सपत्ति को लेकर उद्योगपति के पुत्र एवं पुत्री के बीच ही विवाद है। । इसे लेकर मामला कोर्ट में भी लंबित है। एक पक्ष का कहना है कि कुछ लोग जबरन परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड द्वारा हवाई फायरिंग की गयी। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह लोग घर में न घुस पाये इसलिए फायरिंग की गयी थी। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
