ASANSOL

दुर्गा मंदिर में कृष्णा राशनकिट व तिरपाल वितरण

दुर्गा मंदिर में कृष्णा प्रसाद की टीम द्वारा बांटा जा रहा राशन

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की ओर से जीटी रोड स्थित उषाग्राम दुर्गामंदिर परिसर में कृष्णा राशन किट वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के जितेंद्र सिंह ने बताया कि विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके।मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कृष्णा राशन किट एवं तिरपाल जरुरतमंदों के बीच वितरण किया। मौके पर कृष्णा प्रसाद की टीम के सुदीप पांडेय, राजीव कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, अजय सिंह, एके शुक्ला, उदय शंकर सिंह, विनय कुमार सिंह, शशि तिवारी, बबलू सिंह, देवनाथ गिरी, अमित वर्मा, आदि उपस्थित थे। समाज के जरूरतमंद 275 लोगों के लिए कृष्णा राशन किट एवं 25 जरूरतमंदों के लिए तिरपाल दान किया।

Leave a Reply