ASANSOLASANSOL-BURNPURव्यापार जगत

मुझे मेरे पिताजी का अंतिम दर्शन तक करने नहीं दिया गया – भावना

File photo

बंगाल मिरर, आसनसोल : मृत उद्योगपति आर एस चौधरी की पुत्री होने का दावा करते हुए भावना चौधरी उप्पल ने कहा कि उन्हें उनके पिता का अंतिम दर्शन तक करने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि संपत्ति का विवाद चलता रहेगा पर इंसानियत के नाते भी उनके भाई को उन पर दया नहीं आयी और उन्हें उनके पिता के अंतिम दर्शन से भी महरूम रखा गया। उनके भाई के पक्ष का दावा है कि उन्हें अंतिम दर्शन के लिए बुलाया गया था पर वे नहीं आयी। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं बल्कि पुलिस के एक अधिकारी द्वारा उनके वकील को बताया गया था कि उन्हें कल्ला श्मशान घाट में जाकर पिता का अंतिम दर्शन करना होगा पर चौधरी खानदान का रिवाज है कि कोई भी महिला श्मशान घाट नहीं जाती हैं तो वह कैसे जाती। उन्होंने कहा कि पिता को अंतिम यात्रा के लिए पूर्ण रूप से तैयार करने की जिम्मेवारी घर की बेटी का होता है पर उसे तो घर में घुसने ही नहीं दिया गया। भावना चौधरी ने कहा कि आरएस चौधरी की बहनों ने भी उनके अंतिम यात्रा के लिये कुछ सामग्री भेजी थी पर उसे भी देने नहीं दिया गया। उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा कि उन्हें तो छोड़िये उनके अधिकांश रिश्तेदारों को भी घर में जाकर आरएस चौधरी के अंतिम दर्शन तक करने नहीं दिया गया। आखिर उनका क्या गुनाह था जिस कारण वे लोग उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाये।

अकारण विवाद खड़ा कर रही हैं भावनाअंजना चौधरी बोस : आरएस चौधरी की पुत्रवधू अंजना चौधरी बोस ने बताया कि भावना चौधरी को उनके बड़े पापा ने गोद ले लिया था। उनके सभी कागजात पर पिता का क्या नाम है, उसे देखने से ही सब सच्चाई सामने आ जायेगी। वे अकारण ही विवाद खड़ा कर रही हैं। सभ्य घरानों के विवाद घर में सुलझा लिये जाते हैं, उसे सड़क पर नहीं लाया जाता है। वह उसे सड़क पर नहीं लायेंगी।

Leave a Reply