ASANSOL

स्वास्थ्य केंद्र में टैंकर से होगी जलापूर्ति एमआईसी ने किया निरीक्षण

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 19 अगस्तः बराकर सरकारी अस्पताल में पानीकी सप्लाई नही होनेपर डाक्टर अरीबर्न राय ने नागरनिगम के मेयर को पत्र देकर नियमित रूप।से पानी की सप्लाई का आग्रह किये थे जिसकी जांच करने के लिये नागरनिगम के मेयर परिषद सह जल बिभाग प्रभारी पूर्णशशि राय अस्प्तालपरिषर पहुचे उनके साथआबियन्ता सीएस बैरागी और स्थनीयपार्षद सह बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी पार्षद प्रतिनिधी मुशलिम मौजुद थे श्री राय ने इस समन्ध मे डाक्टर से होरही समस्या की जानकारी लिये पाइप जाम होने के कारण अस्पताल परिसर मे पानी का प्रयाप्त मात्रा मे सफ्लाइ नही हो पा रहा है ।इस संबंध मे जल प्रभारी ने आश्वासन दिया कि पाइप लाइन का कनेक्शन जल्द मरम्मत करवाकर सुचारू रूप पानी का सफ्लाइ किया जाएगा ।तब तक के लिए टैंकर से पानी अस्पताल परिसर मे भेजा जाएगा ।घरो मे पानी की सफ्लाइ के लिए गुरुवार ओर शुक्रवार को लॉक डाउन पर पाइप लाइन का कार्य किया जाएगा और पानी का कनेक्शन रिजरवर जोड़ा जाएगा ।

Leave a Reply