बैंक आफ बड़ौदा में एक और पाजिटिव


बंगाल मिरर, आसनसोल ः बैंक आफ बड़ौदा आसनसोल शाखा में एक और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके पहले एक महिला कर्मी कोरोना संक्रमित पायी गयी थी। आसनसोल मुख्य़ शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि शाखा में पहले एक महिला कर्मी संक्रमित पायी गयी थी। उक्त महिला कर्मी की जांच रिपोर्ट बुधवार 19 अगस्त को पाजिटिव आयी थी। जबकि वह मंगलवार 18 अगस्त तक ड्यूटी पर आयी थी। श्री सिंह ने कहा कि पूरी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है। बैंक की ओर से सुरक्षा के तमाम उपाय भी किये जा रहे हैं। वहीं महिला संक्रमित के मंगलवार तक ड्यूटी करने से उनके सहकर्मियों में भी आतंक है। वहीं जो ग्राहक बैंक में आये थे, वह भी चिंतित हैं।
