PANDESWAR-ANDAL

जमीन के बदले नौकरी की मांग पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुड़िया: ईसीएल सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट में कोलफील्ड लैंड लुजर्स कमेटी की ओर से सोमवार को जमीन के बदले नौकरी एव मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रोजेक्ट में पहुँच आंदोलन शुरू किया गया।वही इसकी सूचना मिलते ही नवनियुक्त ईसीएल सोनपुर बजारी महाप्रबंधक राजेश चन्द्र राय द्वारा आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से बैठक कर समस्या से अवगत कराने की बात कही जिसपर आंदोलन समाप्त हो गया।इसके पश्चात आंदोलनकारी खास केन्दा स्थित सोनपुर बजारी एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समछ पहुँच प्रदर्शन करने लगे।

इसी बीच कोलफील्ड लैंड लुजर्स कमेटी के निताई मंडल,सचीनाथ चक्रवर्ती,असीत मंडल,सद्दरूदिन्न हुसैन आदि के साथ सोनपुर बजारी एरिया कान्फेन्स हॉल में मुख्य महाप्रबंधक राजेश चन्द्र राय द्वारा बैठक किया गया।बैठक के दौरान आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की ओर से सचीनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि कई वर्षों से कोलफील्ड लैंड लुजर्स कमेटी की ओर से जमीन के बदले नौकरी देने की मांग ईसीएल प्रबंधन से किया जा रहा है लेकिन ईसीएल प्रबंधन जमीन लेने के बाद विस्थापीतों को भूल गई है।उन्होनें कहा कि जिन लोगों का जमीन ईसीएल प्रबंधन द्वारा लिया गया है

उन्हें अविलम्ब नौकरी एव मुआवजा देना होगा।वही पूरे ईसीएल में २३२ लोगों में से महज २० लोगों को जमीन के बदले नौकरी दिया गया है जबकी २१२ लोगों को नौकरी एव मुआवजा देना बाकी है।उन्होने कहा कि जल्द से जल्द ईसीएल प्रबंधन इसको लेकर उचीत कदम नही उठाती है तो और वृहद आंदोलन किया जाएगा।वही सोनपुर बजारी एरिया के मुख्य महाप्रबंधक रमेश चन्द्र महापात्रो ने कहा कि ईसीएल मुख्याल को इस समस्या के विषय में अवगत करा दिया गया है।वही सोनपुर बजारी एरिया में केवल एक व्यक्ती को जमीन के बदले नौकरी देना है।उन्होनें बताया कि ईसीएल मुख्यालय से समस्या के समाधान के लिए दस दिनों का समय लिया गया है ।


Leave a Reply