ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARWest Bengal

सेल आईएसपी के दो कर्मी पॉजिटिव, बर्नपुर में मचा हड़कंप

covid 19
covid 19 logo


बंगाल मिरर, बर्नपुर: बर्नपुर स्थित सेल के प्लांट आईएसपी में दो और कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल है प्लांट के वायर एंड रॅड मिल में एक तथा कोकोवेन बाय प्रोडक्ट सेक्शन में में एक कर्मी संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद 5 कर्मियों को होम करंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है इसके साथ ही कई कर्मियों की जांच की जाएगी गौरतलब है कि इसके पहले भी प्लांट के अंदर कई कर्मी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं इसके बावजूद भी कर्मियों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा कोरोना नियंत्रण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply