ASANSOL

सीआईएसएफ ने ओवरलोड कोयला ट्रक पकड़ा

बंगाल मिरर, आसनसोल : इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया से ओवरलोड कोयला लेकर जा रहे ट्रक को मोहनपुर सीआईएसएफ कैंप की टीम ने कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ी के निकट पकड़ा। सीआईएसएफ ने जब्त कोयला लदे ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ इसीएल समादेष्टा मिथिलेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है।

Overload truck
सीआईएसएफ द्वारा जब्त किया गया ट्रक

सीआईएसएफ कैंप प्रभारी ने चौरंगी फाड़ी प्रभारी को पत्र लिखा है कि 21 अगस्त को औचक जांच के दौरान चौरंगी मोड़ के निकट कोयला लदे एक ट्रक को जांच के लिए रोका। जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में मिले दस्तावेजों की जांच से पता चला कि यह ट्रक कुनुस्तोड़िया एरिया से लोड होकर आ रहा था। कोयला समेत ट्रक का वजन 34.37 टन होना चाहिए थे। लेकिन जब ट्रक का वजन किया गया तो उसका वजन 36.63 टन निकला। इसमें 2.26 टन अतिरिक्त कोयला पाया गया। सीआईएसएफ ने चालक तथा ट्रक मालिक पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया महाप्रबंधक एके कुंडू ने कहा कि ओवरलोड को लेकर वह जांच करायेंगे। बताया जाता है कि एक 14 चक्का ट्रक पर अधिकतम 30 टन सामान लादने की अनुमति होती है। यहां ट्रक समेत 34.37 टन होना चाहिए था। लेकिन यहां दो टन कोयला अधिक पाया गया। रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह सैकड़ों ट्रक लोड होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *