आर्म्स तस्करी के मामले में सोनू को लेकर पुलिस ने की झारखंड में छापेमारी
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर )आसनसोल : आर्म्स तस्करी के आरोपी सोनू राम को रिमांड अवधी के दौरान कुल्टी थाना पुलिस देवघर के पथरौल और झारखण्ड में कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन नहीं कोई गिरोह का सदस्य पुलिस की पकड़ में आया नहीं कोई आर्म्स की बरामदगी हुई पुलिस ने आरोपित को राबिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस किया जहाँ अदालत ने आरोपित की ज़मानत अर्ज़ी निरस्त कर उसे जेल भेज दिया सनद रहे की गुप्त सुचना के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने आर्म्स तस्कर सोनू राम को 11 अगस्त 2020 की रात रेड लाइट एरिया लचीपुर से पकड़ा था एवंग उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था की वह कई महीनों से मुंगेर से लाकर आर्म्स शिल्पांचल में आपूर्ति करता है इसके पहले कोल्कता एसटीएफ ने कुल्टी थाना के नबीनगर इलाका में आर्म्स के एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर कई पिस्तौल अर्ध निर्मित एवंग निर्मित तथा आर्म्स बनाने के औज़ार तथा 5 लोगों को गिरफ्तार किया था ।