ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

पिट प्रबंधक पर श्रमिकों के ऊपर अत्याचार का आरोप, श्रमिकों द्वारा विधायक जितेंद्र तिवारी से शिकायत

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल– अंडाल थाना क्षेत्र के शंकरपुर कोलियरी डायमंड कॉलोनी ने जन संपर्क अभियान के तहत विधायक जितेंद्र तिवारी ने गत देर शाम बारिश में पेड़ के नीचे एक सभा किया। जिसमें शंकरपुर कोलियरी के ईसीएल श्रमिकों ने कोलियरी पिट प्रबंधक विश्वजीत राय चौधरी के विरोध में रुपए लेकर ड्यूटी में पोस्टिंग करना, ड्यूटी में नहीं उपस्थित रहने पर भी हाजिरी कर मोटी रकम लेना एवं श्रमिकों को छोटा दिखा अवहेलना कर उसे अपशब्द भाषा का प्रयोग करना आदि का शिकायत जनसंपर्क सभा में ईसीएल श्रमिकों ने अपना वार्ता विधायक के समक्ष रखा उन लोगों ने आगे बताया कि अवधेश राम यूजी ट्रामर है जिनका कुछ महीना नौकरी बचा गया है पैर से लाचार है जिसकी मेडिकल आधार पर ऊपर सरफेस पर ड्यूटी करने का दस्तावेज जमा किया था फिर भी उन्हें पीट प्रबंधक ने उनका हाजिरी काटा इतना ही नहीं दर्जनों श्रमिकों को भेड़ बकरी के समान दर्जा देना विशेषकर हिंदी भाषा भाषी श्रमिकों को इन सारी बातों की शिकायत उन्होंने जोड़ गले से किया इस पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पीट प्रबंधक के विरोध में लिखित शिकायत हमें दिया जाए ताकि हम इस पर अमल करेंगे इस पर श्रमिक हिचकी चाय उन्हें भय लगा कि अगर हम श्रमिक पीट प्रबंधक के विरोध में जाएंगे तो हम नौकरी से हाथ धो बैठेंगे फिर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसा कुछ नहीं होगा डरने की बात नहीं ,डर इतना ज्यादा था कि श्रमिक अपना दुख भी सही से प्रकट करने में भयभीत हो रहे हैं जबकि स्थानीय नेता का रोल उस कोलियरी में नदारद दिखा
स्थानीय लोगों ने और भी अन्य समस्या विधायक से साझा किया कि यहां पर शादी विवाह के लिए मैरिज हॉल की व्यवस्था हो एवं पीएचई पाइपलाइन लगना अति आवश्यक है
कोलियरी के प्रबंधक विश्वजीत राय चौधरी ने कहा कि सारी बातें बेबुनियाद है पॉलीटिकल हथकंडा बनाकर हमें आरोपी सजाया जा रहा है जबकि मामला कुछ और ही है। बांकोला एरिया महाप्रबंधक आरसी महापात्र ने कहा कि मामले को हम जांच करेंगे दोषी पाए जाने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply