ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

कोरोना के विस्फोट से दहला पश्चिम बर्द्धमान, 24 घंटे में 148 पॉजिटिव, दुकानदार की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकार्ड 148 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाये गये है। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3271 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 81 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 925 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 2320 है। वहीं आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मरने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जिले में कोरोना के बढ़ती दर को लेकर चिंता जता चुकी हैं। वहीं आसनसोल गांव के कोरोना संक्रमित दुकानदार की मौत दुर्गापुर के अस्पताल में हो चुकी है आसनसोल गांव में बीते कुछ दिनों में 5 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गांव में भी दहशत का माहौल है

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

https://www.abplive.com/coronavirus-covid-19

Leave a Reply