ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengal

सीआईएसएफ ने जवानों फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत लगाई दौड़, तीन जवान पुरस्कृत

अब बंगाल मिरर की खबरों को सुन सकते हैं, खबरों को सुनने के लिए स्पीकर का बटन दबायें

कार्यक्रम में शामिल सीआईएसएफ अधिकारी एवं जवान

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट ।
बराकर, बीसीसीएल एरिया बारह के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा शुक्रवार को फीट इंडिया फ्रीडम रन के तहत बेगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय से बेगुनिया बाजार एंव डीसरगढ़ रोड होते हुए हनुमान मंदिर तक दौड़ लगाई । भारत सरकार एवं बल मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम को क्षेत्रीय सहायक समादेष्टा राणा प्रताप सिंह सन्याल ने हरी झंडी दिखाकर आंरभ किया । इस मौके पर दौड़ में विजेता तीन जवान एनके द्विवेदी, मिलन एसके तथा सुनेज कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान इस दौरान एरिया बारह के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा राणा प्रताप सिंह सन्याल ने आयोजित कार्यक्रम में जवानों को संबोधित करते हुए कहां कि इस तरह के कार्यक्रम गृह मंत्रालय के आदेश के तहत पूरे बीसीसीएल स्तर पर हो रहा है । जिससे जवान हमेशा फीट रहे ।कैंप से बहार कार्यक्रम करने से इसका प्रभाव शहर के युवकों पर भी पड़ता है । जिससे वें भी फिट होकर रहना चाहते है ।
इस मौके पर जिसमें निरीक्षक फ्रांसिस पीआइ , शशि रंजन और उप् निरीक्षक मीना भंडारी, अनिल कुमार,अमीत यादव,मोहित कुमार और अन्य् 60 बल् सद्स्यो ने भाग् लिया तथा 5 km की दौड़ को पूर्ण कर कार्यक्रम को पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *