ASANSOL

नियामतपुर से बराकर तक विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

बंगाल मिरर, साबिर अली एवं संजीव यादव, कुल्टी– आसनसोल नगरनिगम के कुल्टी, बराकर, डिसरगढ़ एवं नियामतपुर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम प्रशासक बोर्ड  चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने सोमवार की शाम किया।बरकार प्राइमरी हेल्थ सेंटर के नई बिल्डिंग का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक चेयरपर्सन जितेंद्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया ।  उन्होंने कहा की काफी दिनों से बराकर के लोगों की मांग थी कि हेल्थ सेंटर में तकनीकी सुविधा और बढ़ाई जाए।  इस मौके पर दिव्येंदु भगत, पूर्व पार्षद राधा सिंह, अजीत बाउरी, रजिया खालिद खान, अभिजीत आचार्य, यूथ के अध्यक्ष बाबन मुखर्जी ,छात्र नेता जतिन गुप्ता, पपू सिह,ललन सिंह ,बेबी बाउरी ,दीनानाथ दास मौजूद थे।

वहीं  कुल्टी के डिशरगढ़ एवं लच्छीपुर गेट  दोनों जगह में नए एसी बस स्टैंड का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम प्रशासक चेयरपर्सन जितेंद्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोरो चेयरमैन प्रशासक दिबेन्दु भगत ,पूर्णशशि राय ,कृष्णा प्रसाद , टीएमसी जिला उपाध्यक्ष अभिजीत आचर्य ,मीर हासिम,  पूर्व पार्षद अमित तुलसियान, राजेश शाव, नेपाल चौधरी, बादल पुइतंडी अन्य तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं नगरनिगम प्रशासक सह पांडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने डिसरगढ़ में फीता काटकर विद्युत शवदाहगृह उद्धघाटन किया। इस अवसर पर बोर्ड सदस्य अशोक रूद्र, पूर्णशशि राय, मीर हासिम, पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्या, इंद्राणी आचार्या, अमित तुलस्यान आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply