ASANSOLGeneralLatestNewsधर्म-अध्यात्मव्यापार जगत

कोरोना संकट के बीच सादगी से मना व्याहुत कलवार महासंघ का वार्षिक पूजनोत्सव

बंगाल मिरर, आसनसोल : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आसनसोल शहर में ब्याहुत कलवार महासंघ आसनसोल द्वारा लगातार 14 वा वर्ष भी अपने कुल देवता भगवान श्री कृष्ण के बड़े भ्राता श्री बलभद्र भगवान की पूजा हर्सोल्लास के साथ मनाई गई, परन्तु इस वर्ष यह पूजा धूमधाम के बजाय कोविद-19 के कारण बिल्कुल ही शांत वातावरण में स्थानीय शहर के एन. एस.रोड स्थित अनिल भगत जी आवास के प्रांगण में मनाया गया। जिसमें कार्यकारणी और सक्रिय सदस्यों की सपरिवार उपस्थिती रही, जो मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग के बाद पूजा में सम्मिलित हुए। इस वर्ष पूजा पूरे विधि विधान से किया गया। मौके पर संघ के पदाधिकारियों में से चेयरमैन बिंदेश्वरी भगत,अध्यक्ष मुरली भगत कोषाध्यक्ष दीपक भगत,संरक्षक शिवनारायण भगत,मुन्ना भगत,शिवजी भगत,राज कुमार भगत,काशीनाथ भगत, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश भगत,अमित कुमार भगत, प्रभाष भगत,दीपक भगत बैद्यनाथ भगत सहित अन्य मौजूद थे।

पूजन उत्सव में शामिल संस्था के लोग

उक्त बावत संघ के महासचिव श्री तरुण भगत जी ने बताया कि भगवान श्री बलभद्र की पूजा पर समिति के सचिव अनिल भगत जी अपने पत्नी के साथ मुख्य यजमान की भूमिका में रहें और आचार्य जी ने पूरी विधि के साथ पूजा को सम्पन्न कराया। जहाँ उपस्थित सदस्यों ने आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया और श्री बलभद्र से कोविद-19 से मुक्ति हेतु प्रार्थना किया। उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी नन्द कुमार भगत जी ने दिया और कहा कि इस वर्ष विगत वर्ष के जैसा वैवाहिक परिचय सम्मेलन, कल्चरल प्रोग्राम और क्विज कॉम्पटीशन,जागरण आदि का आयोजन नहीं होने से बच्चें उदास दिखाई दिए ।

Leave a Reply