गरीबों के आवास निर्माण का बीड़ा उठाया कृष्णा प्रसाद ने
निश्चिंता गांव में 500 लोगों को दिया तिरपाल, लोगों का दुख देखकर हुए भावुक (KRISHNAPRASAD)
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद(KRISHNAPRASAD) रविवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 13 के निश्चिंता इलाके में गरीबों के बीच तिरपाल वितरण के लिए गये थे। यहां उन्होंने 500 लोगों को तिरपाल भी बांटे। लेकिन इस दौरान यहां करीब 120 गरीब परिवारों के आवास की बदहाली देखकर भावुक हो गये। उस इलाके के लोगों को जब वह तिरपाल देने के लिए गये, तो लोगों ने रोते हुए उन्हें अपना दुख बताया। कृष्णा प्रसाद के पैर में चोट के कारण दर्द था। लेकिन उस दर्द की परवाह किये बिना ही वह गरीबों का दर्द बांटने में जुटे रहे।
8 सितंबर से शुरू होगा कार्य
लोगों ने उनसे कहा कि इस इलाके के सैकड़ों परिवार बीते चार दशक से उपेक्षित हैं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि लोगों के कच्चे मकान हैं, वह भी टूटे हुए हैं। खपरैल टूट हुए हैं, कोई उनकी सुध लेनेवाला नहीं है। यह देखकर उन्होंने निर्णय लिया किया कि यहां जो भी गरीब परिवार हैं, उनके मकानों की मरम्मत का कार्य वह खुद करायेंगे। इसका कार्य 8 सितंबर से शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल 40 से 50 परिवार के घर चिन्हित किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि यहां एक परिवार ऐसा भी मिला, जिसका अभिभावक कोई पुरुष नहीं है। मां और दो बेटियां रहती है। मां बीमार है। दोनों बेटियां दूसरे घरों में झाड़ू पोंछा कर महीने में 700 रुपये कमाती है। वहीं उनकी मां की दवा में 1200 रुपये खर्च होता है। वह किसी तरह से लोगों से मांगकर गुजर-बसर कर रही है। उन्होंने उस परिवार के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह समाजसेवा करते रहेंगे। लोगों को कृष्णा राशन किट, तिरपाल समेत जो भी आवश्यकता होगी उपलब्ध करायेगी।
क्लबों को देंगे फुटबाल, कैरम
समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इलाके के आठ क्लबों को फुटबाल, कैरम बोर्ड आदि दिये जायेंगे। ताकि युवा वर्ग खेलकूद में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि स्पोर्टस अकादमी बनाकर युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारें