ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURLatestPANDESWAR-ANDALPoliticsRANIGANJ-JAMURIA

तृणमूल जिला कमेटी में होंगे 90 से अधिक पदाधिकारी

AITC LOGO
टीएमसी का लोगो

बंगाल मिरर, आसनसोल ः तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों के बाद अब जिला कमेटी के पदाधिकारियों की सूची मंजूरी के लिए प्रदेश को भेजी जा चुकी है। जिला में कमेटी सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शामिल करने का प्रयास किया गया है।

राज्य में आगामी वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव का असर जिला कमेटी पर भी पड़ा है। यही कारण है कि यह सूची 90 पार कर गयी है।

जिले में उपाध्यक्ष, महासचिव तथा सचिव के पद रेवड़ियों की तरह बांटे गये हैं। हालांकि जिले में कोषाध्यक्ष सिर्फ एक ही होगा।

संभावित पदाधिकारियों में जामुड़िया से आलोक दास, पूर्णशशि राय, आसनसोल से शंभू गुप्ता, गुिलाम सरवर, मनोज यादव, अधीर गुप्ता, रबिउल इस्लाम, कुल्टी से प्रेमनाथ साव, अभिजीच आचार्या, पप्पू सिंह, अभिषेक सिंह, अमित तुलस्यान, डा. रामबालक शर्मा, च्चू राय, बर्नपुर से सोहराब अली, बिनोद यादव, पूर्णेंदु चौधरी, प्रबोध राय, जेके नगर से अभय उपाध्याय, बिनोद नोनिया, डामरा से अनूप चट्टराज, सुकुल हेब्राम. रानीगंज से हेना खातून, आलोक बोस, अंडाल से शशि चौबे, दुर्गापुर के उत्तम मुखर्जी समेत 90 से अधिक पदाधिकारी हैं।

Leave a Reply