शिल्पांचल में प्रणब मुखर्जी को दी गयी श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल ः देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये। कांग्रेस के अलग-अलग गुट ने अलग-अलग श्रद्धांजलि दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण राय के नेतृत्व में ट्रैफिक जिमनेशियम के निकट स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान कांग्रेस नेता मुनीर बेग, महिला नेत्री श्रीलता बनर्जी, शाहीना परवीन आदि मौजूद थे।
राहालेन कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने मोमबती जलाकर तथा स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस नेता शाहिद परवेज, प्रसेनजीत पुइतंडी, सौभिक मुखर्जी, गौरव राय, परवेज खान, पंकज चौरसिया, विश्वजीत बोस आदि मौजूद थे। यहां वक्ताओं ने प्रणब दा के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
सामाजिक संस्था राधे-राधे की ओर से भी धादका रोड स्थित कार्यालय के समक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। यहां राधे-राधे के सदस्यों ने मोमबती जलाकर प्रणब दा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संस्था की ओर से विशाल गुप्ता उर्फ गोलू. लल्ला सिंह, गौरव कुशवाहा, मीठू, गणेश, शंकर, शिवा, उदित, अंशुल आदि मौजूद थे।