ASANSOLLatestNews

बीएलआरओ टीम ने किया कब्रिस्तान का निरीक्षण

कुमारपुर कब्रिस्तान जमीन पर थी भू माफियाओं की नजर

inspection by team
निरीक्षण करते बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर एवं बीएलआरओ टीम

बंगाल मिरर, आसनसोल ःआसनसोल के मिल्लत ए इस्लामिया कब्रिस्तान की जमीन विवाद के निपटारे के लिए बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर के हस्तक्षेप पर बीएलआरओ की टीम ने बुधवार को कब्रिस्तान का दौरा किया। बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि बीएलआरओ की टीम ने छानबीन की। यहां जिस जमीन को विवादित कहा जा रहा था, वह कब्रिस्तान की कमेटी की है। इसकी लिखित रिपोर्ट देने को कहा गया है। ताकि इसे लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत कर इस विवाद को सुलझाया जा सके। जिससे कि यहां जल्द से जल्द जनाजागाह का निर्माण हो सके।

गौरतलब है कि सृष्टिनगर के निकट स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ भू माफियाओं की नजर थी। जिसके कारण जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। । बीते 17 जुलाई को गुलाम सरवर एवं पार्षद हाजी नसीम अंसारी के नेतृत्व में निगम टीम ने जाकर छानबीन की थी।जिसके बाद बीएलआरओ से जमीन की विस्तृत जानकारी लेने को कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *