सावधान ! जिओ के नाम पर ठगी
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: हाईटेक युग में उठाकर भी हाईटेक होते जा रहे हैं लोगों को ठगने के लिए नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं।
अब ठगों ने जिओ के नाम पर लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी वेबसाइट बना लिए हैं ।
इन वेबसाइटों ने रिलायंस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। यही कारण है कि रिलायंस की ओर से जिओ के नाम पर चल रही, फर्जी वेबसाइटों की एक सूची जारी की गई है ।
रिलायंस ने विभिन्न अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को आगाह किया है कि इन वेबसाइट का रिलायंस जिओ से कोई संबंध नहीं है यह सब फर्जी है ।
इसलिए लोग सावधान रहें । रिलायंस या जिओ के नाम पर वेबसाइट के माध्यम से कोई विधि ना करें।
गौरतलब है कि हाल में रिलायंस ने रिटेल बिजनेस के लिए होम डिलीवरी की शुरुआत की है ।
जिओमार्ट के माध्यम से यह किया जा रहा है।
लेकिन कुछ ठगों ने जिओमार्ट या जिओ की अन्य फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई है।
जिसके माध्यम से लोगों को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर रुपए लिए जा रहे हैं।