PANDESWAR-ANDAL

हरिपुर में डंपर ने बाइक, टोटो को मारी टक्कर

accident
डंपर के धक्के से क्षतिग्रस्त टोटो

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया: पांडेश्वर थाना क्षेत्र के हरिपुर बहुला मोड़ के पास बुधवार शाम को हाईवा डम्पर द्वारा पहले एक खड़ी मोटरसाइकिल को कुचलते हुए एक गाय को धक्का मारने के बाद एक टोटो को अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।वही इस दुर्घटना में टोटो चालक बाल बाल बच गया तथा दुर्घटना में हल्का चोटिल हुआ है।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल टोटो चालक हरिपुर कामाडांगा निवासी बाल्मीकि प्रसाद को चिकित्सा करा घर भेज दिया गया।वही दुर्घटना के बाद हाईवा डम्पर का चालक व खलासी फरार है।घटना के विषय मे मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को टोटो चालक अपने घर हरिपुर कामाडांगा के लिए लौट रहा था।

वही बहुला मोड़ के बाद विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा डम्पर द्वारा टोटो को जोरदार धक्का मारा जिसके बाद टोटो चालक छिटककर टोटो से नीचे जा गिरा।दुर्घटना इतना जबरदस्त था की टोटो हाईवा डम्पर के अंदर जाकर फंस गया।वही दुर्घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

दुर्घटना की सूचना पाकर बनबहाल फाडी पुलिस द्वारा पहुँच स्थानीय लोगों की मदद से हाईवा डम्पर में फंसे टोटो को बाहर निकलवा  दोनों वाहनों को जब्त कर फाडी ले जाया गया।दुर्घटना के कारण बहुला मोड़ के पास भारी भीड़ उमड़ने के कारण सड़क पर लगभग आधा घंटा तक जाम लगा रहा जिससे रानीगंज-सिउडी रोड़(राष्ट्रीय राजमार्ग 60)पर वाहनों का आवागमन ठप्प रहा।

Leave a Reply