काजोड़ा में सीआईएसएफ ने अवैध कोयला लदा डंपर जब्त किया
बंगाल मिरर, ओमी, अंडालः(Asansol News) – काजोड़ा एरिया के बक्तानगर बालाजी कारखाना के पिछे बाबुइसोल में टास्क फोर्स तथा सीआईएसएफ कुनुस्तोरिय और काजोडा एरिया सिक्यूरिटी,खास काजोड़ा घनश्याम कोलियरी सिक्यूरिटी टीम के साथ रानीगंज पुलिस के संयुक्त सहयोग से अवैध कोयला डिपो में छापेमार कर कोयला लदा 10 चक्का हाइवा डंफर जब्त किया।
इस संबंध में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया की बक्तानगर बाबुइ सोल इलाके में टास्क फोर्स और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर वहां कोयला लाद रहे एक डंफर को जब्त किया।, डंफर में 8 मैट्रीक टन कोयला लदा था। डंफर को अपने कब्जे में लेकर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस अभियान में सीआईएसएफ कुनुस्तोड़िया कैंप के प्रभारी नवीन कुमार भारती, टास्क फोर्स के पियुस सिंह, काजोडा एरिया सिक्यूरिटीज प्रभारी अमित कुमार यादव, खास काजोड़ा घनशयाम कोलियरी सिक्यूरिटी के प्रभारी रामप्रसाद यादव तथा अन्य अधिकारी गण मौजुद रहे, इस अभियान में दो अवैध कोयला कारोबारी जयदेव और इंद्रदेव के नाम पर मामला दर्ज कराई गई है, दोनों घटना के बाद फरार बताया जाता है।