ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

रक्त सकंट दूर करने के लिए आगे आयें ः मेयर

Asansol News)
Mayor jitendra Tiwari(File photo)

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल(Asansol News) ः शिल्पांचलवासियों से जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की कमी दूर करने के लिए आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा लोगोॆ से रक्तदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में रक्त की कमी है। इसे दूर करने के लिए कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ब्लड बैंक में 24 घंटे में कभी भी जाकर रक्तदान कर सकता है। वहीं कोई संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन टीजी मोड़ के पास नगरनिगम द्वारा निर्मित रक्तदान सेंटर में कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आह्वान किया है कि राज्य में रक्त की कमी से किसी को परेशानी न हो। इसलिए उनकी अपील को सम्मान देते हुए ब्लड बैंक में रक्त की दूर करने के लिए सभी आगे आए और इस संकट को दूर करें।

Leave a Reply