एएसआई विनोद यादव को लायंस ने दिया कोरोना योद्धा सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : लायंस क्लब की ओर से कोरोना संकट के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी के एएसआई विनोद यादव को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया । लायंस क्लब के अंबिका मुखर्जी, डॉक्टर जय शंकर शाह आदि ने उन्हें सम्मानित किया। गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की पूरी टीम पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन के नेतृत्व में कोरोना संकट के दौरान लगातार शिल्पांचलवासियों की सेवा में जुटी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कोरोना के चपेट में भी आए। लेकिन इसके बावजूद भी सभी ने पूरी दृढ़ता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई और जनता की सेवा की।