ASANSOLBihar-Up-JharkhandDURGAPURGeneralLatestNationalNews

12 से चलेंगी 80 और स्पेशल ट्रेन

list of trains

बंगाल मिरर,आसनसोल : अनलॉक 4 में रेलवे 80 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (Special trains) चलाएगी। इसमें आसनसोल के हिस्से फिलहाल एक ट्रेन आ रही है हावड़ा इंदौर यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी संभावना है कि यह ट्रेन शिप्रा एक्सप्रेस के टाइम टेबल के अनुसार चलेगी इसके अलावा हावड़ा से दक्षिण भारत के लिए विभिन्न ट्रेनों का परिचालन होगा

वहीं झारखंड के देवघर से अगरतला के बीच धनबाद से फिरोजपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा गौरतलब है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लागू होने के बाद से ही ट्रेनों का परिचालन बंद था इसके बाद से विशेष ट्रेनों का परिचालन क्रमिक रूप से शुरू किया गया त्योहारी सीजन करीब आने वाला है इसलिए रेलवे ने और 80 ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है

Leave a Reply