ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी मदद फाउंडेशन ने 11 शिक्षकों को दिया शिक्षा सम्मान

Kulti Madad Foundation
समारोह में सम्मानित किये गये शिक्षक एवं विद्यार्थी

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा शनिवार को बराकर स्टेशन रोड स्थित नीलकंठ प्लाजा में पश्चिम बर्दवान जिला के दृष्टिहीन मेघावी छात्र छात्राओ सहित 11 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सम्मान देकर सम्मानित किया गया । साथ ही दृष्टिहीन मेघावी छात्रो को भविष्य की शिक्षा के लिए छात्रवृति चेक के साथ शिक्षा भविष्य में शिक्षा के लिए अनुदान प्रदान किया गया ।


कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा दृष्टिहीन छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह के दौरान माध्यमिक परिक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण बर्नपुर के छात्र अभिजीत गोराई , पुरुलिया जिला का रहने वाले छात्र बशिष्ठ सिंह एवम झारखंड जामताड़ा के रहने वाले छात्र मोंटू बाउरी, जामुड़िया की छात्रा शिप्रा मुर्मू, एवम उच्च माध्यमिक में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण कुल्टी के छात्र अमित यादव को मोमेंटो, उतारिए के साथ शिक्षा के लिए छात्रवृति चेक एवम नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर दृष्टिहीन छात्र छात्राओं ने सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत करने के साथ जीवन के संघर्ष एवम सफलता का अनुभव सांझा किया ।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने किया ।

विशिष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान

समारोह के दौरान कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के श्रेष्ठ 11 शिक्षको को कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सम्मान 2020 से विभूषित किया गया । जिसमे मुख्य रूप अंजनी आईटीआई के प्रिंसिपल निरंजन अग्रवाल, कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानध्यापिक डॉ ममता मिश्रा, रामकनाली पुरुषोत्तम इंस्टिट्यूट के संस्थापक डॉ चितरंजन चौधरी, चित्रा चौधरी, शिक्षक अशीम बिस्वास, सत्यदेवा इंस्टिट्यूट के निदेशक पंकज प्रसाद, टॉम एंड जेरी स्कूल की प्रधान शिक्षिका टीनू सिंह, डिकोजी स्कूल के प्रिंसिपल सुमन कुमार मिश्रा, संगीता चौबे, शिक्षिका उर्मिला यादव, शिक्षिका अपर्णा मुखर्जी, शिक्षिका किरण प्रसाद, रिंकू चौवे को सम्मानित किया गया । साथ ही दो छात्राएं पलक नियोगी एवम निशा बाल्मीक को किरण प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह, महासचिव रवि शंकर चौवे, कोषाध्यक्ष विस्वजीत मंगराज , सांस्क़ृतिक प्रभारी रामानंद कुमार एवम गोपीकृष्ण दत्त, के अलावा बिशिष्ट अतिथियो में बिजय अग्रवाल, शिव शंकर चौबे,
तनुका मित्रा, बराकर मारवाड़ी महिला समिति की संगीता अग्रवाल, हेमलेखा अग्रवाल, समाजसेवी राममोहन बीशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply