ASANSOL

बीजेपी ने शिक्षको किया सम्मानित

शिक्षक को सम्मानित करती भाजपा पार्षद अभय शर्मा

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोलः आज शिक्षक दिवस के अवसर पर वार्ड नं 43 के पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने10 शिक्षको को किया सम्मानित।
इसमें आकाश भगत,धर्मेन्द्र सिंह,
मोहम्मद कमाल, तापसी चटर्जी,कोमल बरनवाल,अमित बरनवाल,अरूण विश्वकर्मा आदि शामिल थे। आशा शर्मा ने कहा किसमाज निर्माण शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक समाज के निर्माता है। समाज में गुरु को ईश्वर से भी उंचा स्थान दिया गया है।

Leave a Reply