ASANSOLGeneralLatestNews

सरकारी योजनाओं के लिए मिलेगी मदद

आश्रम मोड़ टीएमसी कार्यालय में हेल्पडेस्क का मेयर ने किया उद्घाटन

helpdesk opening
आश्रम मोड़ में हेल्प डेस्क उद्घाटन के दौरान मेयर जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आप राशन कार्ड, वोटर कार्ड, सरकारी कल्याणकारी योजाओं का आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, सरकारी योजनाओं को लेकर अगर आपको किसी तरह की परेशानी है, तो आपको मदद करने के लिए टीएमसी कार्यकर्ता तैयार है। वार्ड संख्या 43 के आश्रम मोड़ के निकट स्थित इसके लिए हेल्पडेस्क का उद्घाटन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शनिवार को किया। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सच्चे मायने में यही लोगों की निस्वार्थ सेवा है। यहां हमारे कार्यकर्ता देर रात तक यहां कार्यकर्ता जनता की सेवा करते हैं। लोगों को अस्पताल ले जाना हो, आपातकालीन स्थिति में मदद करना हो। ममता बनर्जी के सच्चे सैनिक के रूप में कार्य करते हैं। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, पार्षद वसीम उल हक, टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम, बुम्बा मुखर्जी, जावेद इकबाल आदि मौजूद थे।

लिंक पर क्लिक देखें वीडियो

https://www.facebook.com/watch/live/?v=309357530330482&ref=notif&notif_id=1599301344565208&notif_t=live_video

https://chat.whatsapp.com/DBT1sDG1G03Hj3UUbXaZIi join our whatsapp group click this link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *