ASANSOL

आनलाइन उद्यमी पाठशाला आयोजित

dalit industries
online meet

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः आज दिनांक 06 सितम्बर 2020 को दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल के तत्वाधान में जूम क्लाउड पर आनलाइन उद्यमी पाठशाला आयोजितकिया गया। जिसका विषय -उद्योग एवं व्यवसाय के लिए पूंजी सृजन एवं पूंजी में वृद्धि था ।इस पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र पासवान थे ।

इस पाठशाला में डॉक्टर पासवान ने विकास एवं संवृद्धि का अर्थ ,संवृद्धि का उद्देश्य, संवृद्धि के विभिन्न स्तर , संवृद्धि रणनीति एवं संवृद्धि रणनीति के प्रकार, संवृद्धि कायम रखने वाली क्रियाएं , संवृद्धि को प्रभावित करने वाले तत्व , उपभोक्ता की प्रवृत्ति, स्थायित्व रणनीति के मापदंड आदि के बारे में विस्तार से बताया ।ऑनलाइन उधमी पाठशाला की अध्यक्षता दिलीप कुमार पासवान उपाध्यक्ष दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने किया ।समस्त संचालन राहुल रंजन महासचिव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *