ASANSOLASANSOL-BURNPUR

हिन्दी माध्यम शिक्षा विकास मंच की बैठक

Bengal Mirroe
बैठक में शामिल हिन्दी माध्यम शिक्षा विकास मंच के पदाधिकारी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आज दिनांक 6 सितंबर 2020 को अपकार गार्डन, आसनसोल में ” हिन्दी माध्यम शिक्षा विकास मंच ” पश्चिम बर्दवान की एक साधारण बैठक भूतपूर्व सांसद (राज्य सभा) आर सी सिंह की अध्यक्षता में अनुष्ठित हुई। इस बैठक में हिन्दी माध्यम शिक्षा, संस्कृति और हिन्दी भाषी समाज के विकास से जुड़े हुए जिला एवं राज्य स्तरीय तमाम मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।

इस मंच को और अधिक मजबूत करने के लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस क्रम में बैठक में उपस्थित हुए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि आगामी दिनों में इस मंच की व्यापकता को देखते हुए हिन्दी समाज को अधिक से अधिक जोड़ कर कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा और इस मंच के उद्देश्यों से सर्वसाधारण को अवगत कराया जाएगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री शिव कान्त पाण्डेय, जय नाथ चौबे, आर पी शर्मा, राजेश सिंह मीना कुमारी, हरे राम सिंह ( श्री राम सिंह) सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply