भाजपा नेता पर फिर एफआईआर दर्ज़
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जोनल पर्यवेक्षक राजू बनर्जी पर आसनसोल में एक और एफआईआर हुई है। इस बार आसनसोल दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।














उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आसनसोल में भाजपा की रैली थी इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी वही सभा में राजू बनर्जी ने काफी उत्तेजित भाषण भी दिया था जिसमें पुलिस के साथ ही तृणमूल नेताओं पर भी निशाना साधा गया था।
जिसके बाद आसनसोल दक्षिण थाना में मामला संख्या 275/20 dt 04/09/20 u/s 143/149/188/271/500/504/506 IPC and 51 Disaster Management Act. दर्ज किया गया है।
इसके पहले जामुड़िया में भी भड़काऊ भाषण देने के कारण उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। उस खबर को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

