अपने पिता की याद में गरीबों की सेवा कर रहे हैं गुरु
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी आरएस चौधरी की याद में उनके पुत्र गुरविंदर सिंह लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं। वह विभिन्न हिस्सों में जाकर गरीबों को भोजन पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह अपने पिताजी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। उनके पिता हमेशा गरीबों पिछड़ों की सेवा करते थे । वह अपने पिताजी के याद में सेवा कार्य करते रहेंगे ।
गौरतलब है कि इसके पहले उन्हें आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया था । इसके बाद उन्होंने मुर्गासाल गुरुद्वारा में अपने पिताजी के याद में सहयोग का आश्वासन दिया। जिसके बाद उन्हें पुनः गुरुद्वारा कमेटी ने सम्मानित किया।