ASANSOLCOVID 19DURGAPUR

जिले में फिर कोरोना धमाका

24 घंटे में 155 पाजिटिव, 2 की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में एक बार फिर कोरोना धमाके से दहला है। बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकार्ड 155 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाये गये है। वही 2 की मौत हुई है। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 4823 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 101 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 962 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 3820 है। वहीं आधिकारिक तौर पर 41 लोगों के मरने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जिले में कोरोना के बढ़ती दर को लेकर चिंता जता चुकी हैं।

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply