NewsPoliticsWest Bengal

अधीर को फिर मिली बंगाल कांग्रेस की कमान

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, कोलकाता: कांग्रेस के लड़ाकू नेता पूर्व रेल राज्य मंत्री तथा लोकसभा में कांग्रेस के सांसद दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को एक बार फिर से बंगाल प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि अधीर चौधरी को उनके आक्रमक रुख के कारण जाना जाता है। मुर्शिदाबाद जिले में उनकी पकड़ है, एक कद्दावर और लड़ाकू नेता के रूप में जाने जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन के बाद यह पद रिक्त हो गया था। अब अधीर चौधरी को फिर से अध्यक्ष बनाया गया है । जिससे कार्यकर्ता काफी उत्साहित है शिल्पांचल के प्रसनजीत पुइतंडी, शाहिद परवेज, जीतू सिंह आदि ने अधीर चौधरी को बधाई दी।

Leave a Reply