BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19

कोरोना ने छीना साहित्यकार, पत्रकार शांतिमय को


File photo

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शांतिमय बनर्जी को कोरोना ने छीन लिया। शांतिमय बनर्जी बाराबनी के दोमाहनी बाजार इलाके में रहते थे। वह काफी दिनों से बीमार थे। उनका इलाज रानीगंज के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद जब उन्हें सनाक्का अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी दौरान उनकी मौत हो गयी। शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में कराया गया।

उनके निधन पर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, मेयर जितेन्द्र तिवारी, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू , विधायक बिधान उपाध्याय ने शोक जताया। वहीं शिल्पांचल के साहित्यकार एवं पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्या, देवब्रत घोष, हर्षदेब मुखर्जी, इंद्रजीत भट्टाचार्या, सुशांत बणिक, निलोत्पल राय चौधरी, बासुदेव चटर्जी, त्रिनांजन चटर्जी, तारक चटर्जी, राजा बनर्जी, आलोक चक्रवर्ती, सतीश गुप्ता, अमलेश कुमार, बीजू मंडल, जयंत साहा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

जामुडिया चेम्बर के महासचिव अजय खेतान ने कहा कि शांतिमय बनर्जी बहुत ही मृदुभाषी एवम हँसमुख स्वभाव वाले व्यक्ति थे। मेरे पिताजी से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी एवम मुझे बहुत स्नेह करते थे। साल में एक बार वो जामुड़िया अपनी सफेद रंग की अम्बेसडर कार में आते थे। उनके अकस्मात निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को मोक्ष एवम सद्गति की प्रार्थना करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *