ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANBihar-Up-JharkhandNews

अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू

वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने आसनसोल स्टेशन का किया निरीक्षण

बंगाल मिरर, आसनसोल ः रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की तैयारी पूरी कर ली है। डाउन दिशा में ट्रेनों का परिचालन शुरू भी हो चुका है। इसके मद्देनजर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल चंद्र मोहन मिश्र ने किया आसनसोल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा। अधिकारियों को दिए सुरक्षा उपाय दुरुस्त करने के निर्देश दिया।

भारतीय रेलवे ने 40 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाने का नि‍र्णय लि‍या है जो । ये ट्रेनें, मौजूदा 30 विशेष राजधानी प्रकार की ट्रेनों जो 12.05.2020 से और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, जो 01.06.2020 से शुरू की गई थी (भारतीय रेलवे की कुल 230 ट्रेनें),  के अतिरिक्त होंगी । इन 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों में से पूर्व रेलवे के स्टेशनों से होकर चलने वाली 4 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के आगमन/समाप्ति की समय-सूची इस प्रकार हैं

आसनसोल से इंदौर के लिए ट्रेन

(1) 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक) इंदौर से 12.09.2020 से और हावड़ा से 14.09.2020 से चलेंगी। 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन इंदौर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दि‍न (अर्थात दूसरे दि‍न के बाद तीसरे दि‍न) 06.50 बजे हावड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी।  इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय 03:55 बजे होगा तथा 02912 हावड़ा-इंदौर स्पेशल गुरुवार, शनिवार और सोमवार को हावड़ा से 17:45 बजे रवाना होकर तीसरे दि‍न 01:35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।  इस ट्रेन का आसनसोल प्रस्थान में समय 20:40 बजे होगा।

मधुपुर से आनंद विहार के लिए ट्रेन

(2) 02466/02465 आनंद विहार (टर्मि‍नल)-मधुपुर- आनंद विहार (टर्मि‍नल) स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) आनंद विहार से 16.09.2020 से और मधुपुर से 17.09.2020 से चलने लगेगी। 02465 मधुपुर-आनंद विहार(टर्मि‍नल) स्पेशल ट्रेन मधुपुर से गुरुवार को 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।  इस ट्रेन का जसीडीह से प्रस्थान समय 12:25 बजे होगा तथा 02466 आनंद विहार (टर्मि‍नल)-मधुपुर स्पेशल बुधवार को 12:45 बजे आनंद विहार से रवाना होकर अगले दिन 05:45 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी। । इस ट्रेन का जसीडीह में प्रस्थान समय 05:08 बजे होगा।

देवघर से अगरतला के लिए ट्रेन

(3) 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल ट्रेन (साप्‍ताहि‍क) अगरतला से 12.09.2020 से और देवघर से 14.09.2020 से चलने लगेगी। 05626 अगरतला-देवघर स्पेशल ट्रेन अगरतला से शनिवार को 22:25 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को (यानी अगले दिन के बाद वाले दिन) 13:00 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी तथा 05625 देवघर-अगरतला स्पेशल सोमवार को 18:45 बजे देवघर से प्रस्थान करेगी और बुधवार को (यानी अगले दिन के बाद वाले दिन) 07:45 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।

चितरंजन से सिकंदराबाद, दरभंगा के लिए ट्रेन

 (4) 07007/07008 सि‍कंदराबाद-दरभंगा-सि‍कंदराबाद स्‍पेशल ट्रेन (चलने का दि‍न: सि‍कंदराबाद से मंगलवार एवं शनि‍वार को तथा दरभंगा से मंगलवार एवं शुक्रवार को) सि‍कंदराबाद से 12.09.2020 से और दरभंगा से 15.09.2020 से चलने लगेगी। मार्ग में यह ट्रेन पूर्व रेलवे के चित्तरंजन, मधुपुर एवं जसीडीह स्‍टेशनों पर रूकेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *