ASANSOLASANSOL-BURNPUR

मेयर के स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के मेयर तथा पांडबेश्वर के विधायक सह पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में उनके शीघ्र स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त होने के लिए शुभचिंतक एवं समर्थक पूजा-अर्चना तथा दुआ कर रहे हैं।

स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना करते हुए वार्ड  38 के युवा कार्यकर्ताओं ने आज पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किये। ताकि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर हमारे बीच वापस लौटें। वहीं चांदमारी में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। यहां स्थानीय टीएमसी नेता अजय कुमार के पहल पर लोग यह आयोजन कर रहे हैं। कुल्टी अंचल के कार्यकर्ताओं ने कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। 

Leave a Reply