श्रीपुर गुरुद्वारा भवन में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर पाठ शुरु
मेयर कोरोना पाजिटिव होने से आधिकारिक उद्घाटन टला
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, श्रीपुरः मंगलवार के दिन आसनसोल नगर निगम के 11 नंबर वार्ड के श्रीपुर गुरुद्वारा साहेब की नई बिल्डिंग में गुरुबाणी पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें शिल्पांचल के विभिन्न सिख संस्थाओं ने हिस्सा लिया ।आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा दी गई 10 लाख की अनुदान राशि से बने नये गुरुद्वारा भवन में मंगलवार से गुरबाणी पाठ सिमरन शुरु हो गया ।
इस कार्यक्रम में निगम के मेयर के खुद उद्घाटन करने की बात थी लेकिन मेयर कोरोना पाजिटिव होने से इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके। जिसके लिए श्रीपुर गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी ने आधिकारिक तौर पर उद्घाटन टाल दिया है । लेकिन चुकी तैयारी पूरी थी इसी लिए गुरबाणी पाठ कर दिया गया है । मेयर जितेंद तिवारी जब ठीक होकर आएंगे तब इसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन उनके हाथों होगा। इस कार्यक्रम में जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार पहुँचे हर सम्भव सिख समाज को मदद का आश्वासन दिया।
गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटियों को सम्मानित किया
, 11 नंबर वार्ड पार्षद बेबी खातून, टीएमवाइसी ब्लाक के प्रसिडेंट मृदुल मुखर्जी मुस्लिम वेलफेयर के मोहमद निशान ,इस कार्यक्रम में विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों को श्रीपुर गुरुद्वरा कमेटी की तरफ़ से सन्मानित किया गया जिसमें आसनसोल गुरुद्वरा ,गोबिन्द नगर, निंघा, जामुड़िया , पानागढ़, निराश, कुमारडुबी, गायघटा सिख वेलफेयर सोसाइटी, गुरुगोबिंद सिंह स्टडी सर्कल, गुरमत लहर ऑर्गनिजेशन ,सेंट्रल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी एवमं समूह संगत उपस्तित थी इस गुरुद्वारा मे आसनसोल नगर निगम के साथ जिन ओर लोगों ने सहयोग सेवा कर उनको भी प्रबंधक कमेटी की तरफ से सन्मानित किया गया
कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी की जल्द अच्छे स्वस्थ की कामना की गुरुद्वरा में अरदास की गई अंत मे गुरुद्वरा प्रधान गुरनाम सिंह उप प्रधान गुरमुख सिंह सेक्रेट्री तरसेम सिंह दलजीत सिंह ऑर्गनाइजर सेक्रेट्री हरदीप सिंह सरबजीत सिंह कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह चिरमल सिंह स्त्री सत्संग श्रीपुर ने सभी संगत और गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के साथ आसनसोल नगर निगम का सक्रिय अदा किया अंत मे गुरु का लंगर वितरण किया गया।