ASANSOL

गरीबों में कृष्णा राशन किट, तिरपाल वितरण

food distribution by krishna prasad
बेलडांगा में राशन वितरण करते कृष्णा प्रसाद

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल :आसनसोल के जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी कृष्णा प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा राशन किट और तिरपाल पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। मंगलवार की शाम वार्ड 31 के बेलडांगा स्थित पुराना शिव मंदिर के बाद कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में 250 जरूरतमंदों को कृष्णा राशन किट तथा 35 तिरपाल वितरण किया गया। वहीं सोमवार की शाम को धादका तरुण संघ क्लब के पास 200 राशन किट वितरण तथा 100 तिरपाल वितरण किया गया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि 2021 में उनकी समाजसेवा के 25 साल पूरे होंगे। इसे लेकर वह बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल दिसंबर माह तक जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा। क्योंकि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा गरीब लोग प्रभावित हुए हैं। संकट की इस घड़ी में हमलोगों का दायित्व बनता है कि अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों के साथ खड़े हो। इस दौरान सुदीप पांडेय, राजीव कुशवाहा, पंकज कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply