ASANSOLSPORTSव्यापार जगत

पैनोरमा पार्क में लगेगा आईपीएल का तड़का

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः आईपीएल(IPL) की शुरूआत कोरोना संकट के बीच आगामी 19 सितंबर से होने जा रही है। पिछले 6 महीने से कोरोना संकट से परेशान करोड़ों भारतीयों को मनोरंजन का तड़का लगेगा। शिल्पांचल में इस बार आईपीएल को और रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए आसनसोल-चितरंतन रोड स्थित पैनोरमा पार्क में विशेष इंतजाम किये गये है। पार्क के सचिन उपाध्याय ने बताया कि पैनोरमा कंट्री क्लब एवं रिसॉर्ट में इस बार क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल देखने की विशेष व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने कहा कि तीन ऑफर शुरू किये गये है। यहां 199 रुपये देकर खेल प्रेमी बड़े स्क्रीन पर मैच देखने का आनंद ले सकेंगे। इसमें उन्हें वेलकम ड्रिंक, बोतल बंद पानी, चिप्स या पॉपकॉर्न मिलेगा तथा शाम का स्नैक्स मिलेगा। वहीं 599 में पहले ऑफर के साथ ही रात का डिनर मिलेगा। जबकि 1549 में पहले एवं दूसरे ऑफर के साथ एक डीलक्स एसी रूम में रात बिताने के बाद अगले दिन सुबह का नाश्ता भी मिलेगा।

Leave a Reply