ASANSOLASANSOL-BURNPURPolitics

प्रवासी मजदूरों को वंचित कर रही ममता सरकार

कांग्रेस का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से राज्य के प्रवासी मजदूरों को वंचित रखने का आरोप राज्य की टीएमसी सरकार पर लगाते हुए कांग्रेस द्वारा राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत आसनसोल में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जहां जिलाध्यक्ष तरुण राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष तरुण राय ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना में भागीदारी न लेकर ममता सरकार राज्य के मजदूरों को वंचित कर रही है। कोरोना संकट के कारण सबसे ज्यादा मजदूर ही प्रभावित हुए हैं। सरकार अविलंब मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था करें। अन्यथा उन्हें मासिक भत्ता दिया जाये। इस दौरान कांग्रेस के मामून रशीद, विंसेंट विलर, मुनीर बेग आदि मौजूद थे वहीं दूसरी ओर से कोर्ट में प्रदर्शन कर सदर एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। जहां कांग्रेस नेता शाहिद परवेज, रणबीर सिंह जीतू, प्रसेनजीत पुइतंडी, पूर्व विधायत मुमताज हसन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *