BusinessKULTI-BARAKAR

बराकर में डिटेक्टिव की छापेमारी, लाखों की हेराफेरी पकड़ी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: बराकर स्टेशन रोड स्थित वार्ड नंबर 68 के चोक बाजार सन्ध्या इंटरप्राइजेज के यहा ऑलवेज डिटेक्टिव प्राइवेट कंपनी ने आज छापामारी की युक्त छापा मारी दल में डिटेक्टिव के 4 अधिकारी एवं बराकर पुलिस सामिल थे ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है लकड़ी की बिट होल सेल बिक्री करने वाले विजय इंटरप्राइजेज ने अपना रजिस्टड मार्का A.K.B.K का सिम्बल लगाकर लकड़ी का बिट बिक्री करते है ।

फर्जी सिंबल लगाकर माल बेचने का आरोप


युक्त कंपनी का नकल कर बराकर के सन्ध्या कम्पनी पर ए के बी के सिम्बल लगा कर बाजारों में बेचने का आरोप है ।और इस बात की जानकारी कलकत्ता के बिजय इंटरप्राइजेज को मिलने के बाद उन्होंने प्राइवेट डिडेक्टिव विभाग को पूरे पश्चिम बंगाल में छान बिन करने की जिमेवारी दी । निगरानी बिभाग के अधिकारियों ने छान बिन करने पर बराकर में युक्त कंपनि की नकल कर लकड़ी बिक्रीकरने का गुप्त रूप से पता किया इस सम्बंध में उन्होंने छापा मारी करने के लिए आसनसोल पुलिस कमिश्नर को पत्र दिया और उनके अनुसंशा पर बराकर फाड़ी पुलिस के साथ छापा मारी करने पर निगरानी बिभाग के निशानदेही पर ए के बी के मार्का भारी मात्रा में नकली मार्का बिट बरामद हुआ ।

जिसे बराकर ने जब्त कर सीजर लिस्ट बनाया । निजी निगरानी बिभाग के एक अधिकारी ने बताया बिजय इंटरप्राइजेज को लगभग अबतक 50 लाख रुपया का नुकसान होचुका है और युक्त बिट चायना का है सन्ध्या इंटरप्राइजेज के मालिक गिरधारी बर्मन नेबताया की कलकत्ता के एक कम्पनी से युक्त बिट खरीदा गया है जिसका की रशीद और टेक्स इनवॉइस के अलावे अन्य जरुरिकागजात उनके पास मौजूद है ।

उन्होंने कहा कि कोलकाता में जितने भी बिट आते है वह चायना से मंगाया जाता है और अपना मार्क देकर बिक्री करते है ।उन्होंने कोई भी नकल नही किया है और हमने बिस्वास पर कलकत्ता के व्यापारी से माल मगवाया था। निगरानी बिभाग और बराकर पुलिस ने उनके गोदामो में जाकर जाच पड़ताल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *