ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARLatestNewsPANDESWAR-ANDALPoliticsRaniganj, jamuriaWest Bengalराजनीति

पीके के हाथों बंधक हुयी टीएमसी ः राजू


बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल दक्षिण द्वारा आपदा प्रबंधन एवं अन्य धाराओं के तहत दर्ज किये गये मामले में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह जोनल ऑब्जर्वर राजू बनर्जी को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में जमानत मिल गयी। गौरतलब है कि बीते 4 सितंबर को भाजपा के आन्दोलन के दौरान पुलिस के खिलाफ भड़काउ भाषण देने को लेकर स्वतः संज्ञान के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं इसके पहले जामुड़िया में भी मामला दर्ज किया गया था। वहीं आसनसोल कोर्ट में राजू बनर्जी का हमलावर रुख जारी रहा, उन्होंने राज्य सरकार और टीएमसी पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता के रुपये चुनावी रणनीतिकार पीके को 400-500 करोड़ रुपये देकर लाया गया है। तृणमूल कांग्रेस पीके के सामने बंधक बन गयी है। तृणमूल कांग्रेस को गुंडा और पुलिस चला रही है। पुलिस प्रशासन का लोगों को भय दिखाकर यहां जामताड़ा गैंग चल रहा है। 

भाजपा सरकार में नहीं मिलेगी बेल, सीधे होगी जेल

लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाने वालों को झूठे आरोप में जेल भेजा जा रहा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के बड़े बड़े नेता, क्रिमिनल, सिंडिकेट राज के मास्टरमाइंड खुले आम घूम रहे है। गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने पर जेल भेजा जा रहा है और उन्हें बेल लेना पड़ रहा है। आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। इनलोगों को जेल होगा, बेल नहीं मिलेगी।  इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरुई, दिलीप दे, सुब्रत मिश्रा, पार्षद आशा शर्मा, मदन मोहन चौबे, सुदीप चौधरी, राम अधिकारी, सुजीत ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *