KULTI-BARAKARNews

रूला रही सब्जियां, प्रशासन लाचार

कुल्टी के केंदुआ बाजार में टास्कफोर्स का अभियान

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी ः पश्चिम बंगाल सरकार के द्वार डीएम के गठित स्पेशल टास्क फाॅर्स ने केंदुआ बाजार के सब्जी मंडी में दौरा किया। कोरोना काल में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है। एक तो बे रोजगारी तो दूसरा भुखमरी ने आम जनता का जीवन तबाह कर दिया है वही खाने की सामग्री के साथ सब्जियां भी दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही है। इन सबका जायजा लेने के लिए डीएम की विशिष्ट टास्क फाॅर्स ने बाजार के का दौरा किया। सभी सब्ज़ी लगाने वालो और दुकानों को खंगाला और सभी चीज़ों पूछताछ की। उन्होंने देखा कि सब्जी के कीमतों में पहले की तुलना में अस्वभाविक रूप से वृद्धि हो गई हैं। टास्क फाॅर्स बाजारो में लगातार छापा मारी कर रही हैं ।इसके परिणाम भी आ रहे हैं।

बाजार के जायजा में बटखरे को भी लेकर कई शिकायतें देखने को मिली। वजन को लेकर उनके पास कई तरह की शिकायतें आई हैं, टास्क फाॅर्स अलग-अलग चीजों को देख रहे हैं जिनमें उन्होंने देखा काम वजनदार कटा हुआ बटखरा शामिल हैं। टास्क फाॅर्स टीम ने तुरंत ही अपनी निगरानी में कटे हुए बटखरे को जब्त किया। बाजार को विनिमियत करने के लिए उचित उपाय किए जा रहे हैं। ताकि आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। डिजिटल भार मशीन उपयोग करने की सलाह दी गयी। असम्बद्ध रंगों को जब्त किया जा रहा है और दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही दुकानदारों को आगाह किया गया, ताकि लोगों के सार्वजनिक हित को नुकसान न पहुंचे।

Leave a Reply