ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARNewsPANDESWAR-ANDALPoliticsRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

राजू की राजनीति करने की औकात नहीं, टांग तोड़कर भेजेंगे ः दासू

बंगाल मिरर, आसनसोल ः राज्य में विधानसभा चुनाव में भले ही कुछ महीने का समय बचा है। लेकिन शिल्पांचल का राजनीतिक माहौल अभी से गर्म हो चुका है। आये दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ा हुा है। बुधवार को आसनसोल कोर्ट में तृणमूल कांग्रेस को लेकर भाजपा नेता राजू बनर्जी द्वारा दिये गये बयान के जवाब में टीएमसी प्रदेश सचिव सह टाउन संयोजक वी. शिवदासन दासू ने कहा कि राजू की औकात ही राजनीति करने की नहीं है। वह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, आज वह विपक्ष में है, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं। विपक्ष में है इसलिए मीडिया उसके बयान को दिखा भी रहा है।

टीएमसी के नेता चाहे तो बीजेपी के नेताओं के खिलाफ उससे चार गुणा ज्यादा बोल सकते हैं। लेकिन हमलोग ममता बनर्जी के आदर्श पर चलकर राजनीति करते हैं। अगली बार वह आसनसोल में आकर इस तरह की ओछी बयानबाजी करेंगे, तो टीएमसी कार्यकर्ता उसकी टांग तोड़कर वापस भेजेंगे।

Leave a Reply